सिरोही। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण संरक्षण की तरफ सिरोही जिला प्रशासन एक बहुत ही सुनहरी पहल शुरू करने जा रहा हैं। आगामी माह से मेरी बेटी, मेरा गौरव अभियान शुरू किया जाएगा जिसके अन्तर्गत सिरोही जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक-एक चारागाह भूमि में मनरेगा के तहत चारागाह विकास कार्य को चिह्नित किया जायेगा। जहां पर उस ग्राम पंचायत में जन्म लेने वाली बेटियों के नाम पर एक पौधा लगाया जायेगा।
कार्यक्रम मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, शिवगंज उपखण्ड अधिकारी भागीरथ, विकास अधिकारी प्रदीप दवे, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, महिला अधिकारिता व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
गौरतलब है कि रेवदर विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने कुछ दिनों पूर्व इस सुनहरी पहल की कल्पना की थी। उन्होंने रेवदर पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायत में बेटी के जन्म होने पर पौधरोपण करने की शुरुआत की बात कही थी। जो गांव की गौचर भूमि पर होगा। इससे बेटियों एवं पर्यावरण दोनों का संरक्षण होगा।
बेटी जन्म को उत्सव के रूप में मनाने के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं विधायक संयम लोढा द्वारा बेटियों की माताओें को बधाई संदेश, एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम शपथ पत्र व कार्यक्रम में उपस्थित बेटियों के नाम पर सहजन फली का पौधारोपण भी किया गया।