स्वरूपगंज। देशभर में करीब ढाई सौ शाखाएं खोलकर लोगों को विश्वास में लेकर करोड़ों रुपए का गबन करने वाले गिरधर सिंह को किया गिरफ्तार।
जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार जोहिया के निर्देशानुसार जिले भर में अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोर सिंह आरपीएस पिंडवाड़ा के निकट सुपरविजन में स्वरूपगंज थाना अधिकारी छगन डांगी के नेतृत्व में गठित टीम हजाराम एएसआई कॉन्स्टेबल ईश्वर लाल, कॉन्स्टेबल वागाराम द्वारा नवजीवन मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी के धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी सोसाइटी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक श्री गिरधर सिंह सोढा पुत्र खीव सिंह सोढा, गोदपुत्र मगसिंह सोढा जाति राजपूत निवासी जेसिंदर पुलिस थाना गडरा रोड जिला बाड़मेर को पाली से गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरधर सिंह सोढा द्वारा नवजीवन नाम की कोऑपरेटिव सोसायटी खोलकर बाद में 2010 में उक्त सोसाइटी को कृषि भवन दिल्ली से मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी के तहत रजिस्टर्ड करवा कर देशभर में करीब ढाई सौ शाखाएं खोलकर लोगों को विश्वास में लेकर करोड़ों रुपए का गबन कर 2019 में सोसाइटी के सभी ऑफिस बंद कर दिए।