सिरोही। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता कमर कस लें, जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव में पूर्ण बहुमत से बनाएं कांग्रेस का बोर्ड।
महिला कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी नीतू वर्मा सोइन सपरिवार दो दिवसीय सिरोही जिले की निजी यात्रा पर रही।
आज उन्होंने सिरोही में श्रीसारणेश्वर धाम के दर्शन किये एवं आमजन के जीवन में मंगल व कुशलता हेतु कामना की।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस सिरोही जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, जिला प्रवक्ता रेणुलता व्यास, जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच मीरादेवी रावल, जिला मंत्री एवं पूर्व सरपंच रजनी मेघवाल, चंचल गोयल, प्रवीणा गोस्वामी, खुशनूर बानो, पूरण देवडा, कुसुम, नीतू रावल, वीणा गोस्वामी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल माली, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेन्द्र माली, रफीक मोहम्मद, गोयली उप सरपंच नरेश रावल एवं सिरोही महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने शॉल ओढाकर उनका सम्मान किया।
राष्ट्रीय महासचिव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन से आह्वान किया कि आगामी दिनों में सिरोही जिले में होने वाले जिला परिषद चुनावों एवं पंचायत समिति चुनावों के लिए कमर कस ले एवं पंचायत समितियों में व जिला परिषद् में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस का बोर्ड बनाये।
उनका परिवार सिरोही जिले व विशेषकर आबू पर्वत के वातावरण से अत्यन्त ही अभिभूत हुआ। इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने महिला कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव को सिरोही पुनः आगमन का न्यौता दिया।