कालन्द्री। ग्राम कालन्द्री निवासी पीडिता रेखा लखारा ने पुलिस अधीक्षक सिरोही धर्मेन्द्र सिंह यादव के समक्ष पेश होकर बताया कि उसके पति जगदीश लखारा ने दिनांक 03 अगस्त को कालन्द्री थाने में एक परिवाद पेश किया था लेकिन उनके परिवार को न्याय मिलने की बजाय पुलिस से सिर्फ़ दुत्कार ही मिली है।
प्रार्थीया ने बताया कि उसके पति ने दिनांक 05 फरवरी 2021 को ठेकेदार भगवानाराम चौधरी निवासी बाडमेर को 5,40,000 रुपये में मकान निर्माण का ठेका दिया था। ठेकेदार को 95% राशि का भुगतान किया जा चुका है लेकिन ठेकेदार निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर भाग गया है और बरसात की ऋतु में अधूरे पड़े मकान में पीडिता का परिवार बहुत परेशान हो रहा है।
ठेकेदार न तो निर्माण कार्य पूरा कर रहा है और टेलिफोन पर पैसे वापिस मांगते है तो जान से मारने की धमकी देता है।
पुलिस अधीक्षक सिरोही ने मामलें पर अनुसंधान कर पीड़िता को त्वरित न्याय दिलवाने के लिये थानाधिकारी कालन्द्री को निर्देशित किया है।
कालंद्री से हमारे विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की ख़ास रिपोर्ट।