सिरोही। जिले में आम काश्तकारों से जुडे लंबित राजस्व कार्यो की जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा सतत माॅनिटरिंग कर उक्त लंबित कार्याें के त्वरित निस्तारण के निर्देश जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को प्रतिमाह राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये जाते रहे है। जिला कलक्टर की प्रभावी मॉनिटरिंग व कुशल निर्देशन की बदौलत जिले में बीते कुछ माह में जिले की विभिन्न तहसीलों में लंबित 92 गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार प्राप्त होने से प्रभावित काश्तकारों एवं खातेदारों को बडी राहत प्राप्त हुई है।
राजस्व अधिकारियों की जिला कलक्टर की अध्यक्षता में होने वाली प्रतिमाह बैठक में जिला कलक्टर द्वारा लंबित खातेदारी अधिकारों वाले गैर खातेदारों की जब उपखंडवार समीक्षा की तो करीब 153 गैर खातेदार ऐसे पाये गये जिनको खातेदारी अधिकार लंबे समय तक पूर्व में नहीं दिये जा सके।
तहसील शिवगंज के 12 गैर खातेदार तोे प्रथम भूप्रबन्ध के समय से राजस्व रिकार्ड में गैर खातेदार दर्ज चले आ रहे थे जब कि तहसील पिंडवाडा के गैर खातेदार लगभग 30-40 वर्षो से राजस्व रिकार्ड में गैर खातेदार दर्ज है। जिला कलक्टर द्वारा इन गैर खातेदारों कीे अविलम्ब जाॅच कर खातेदारी प्रदान करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये गये जिसकी पालना में पात्र 92 गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार प्राप्त हुये।
उपखंड सिरोही में 21 शिवगंज में 12 पिंडवाडा में 56 एवं आबूरोड में 3 गैर खातेदारों को खातेदारी प्रदान की जाकर आमजन को राहत प्रदान की है।