सिरोही। विश्व तंबाकू दिवस 31 मई 2021 (सुबह 10 से 12 तक) को माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय द्वारा वर्चुअल कार्यशाला में ( https://www.youtube.com/channel/UCorONyktrgY-XkuxdB10cxw) संबोधित किया जावेगा।
जिसमें चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी, नर्सिंग, एवं पैरा मेडिकल स्टाफ सहित , बीएचएस, पीएचएस, सभी स्वास्थ्य मित्र व सभी आशा सहयोगियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चैनल को सब्सक्राइब कर ज्वाइन करना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस वर्चुअल कार्यशाला में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा द्वारा आम आदमी के स्वास्थ्य संबंधी बातों से लेकर कोविड-19 हैल्थ मैनेजमेंट पर भी बात करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल कार्यशाला को लेकर दिए गए लिंक के जरिए जिला एवं उपखण्ड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, चिकित्साधिकारी से लेकर आमजन तक जुड़ सकते हैं।
राज्य का प्रत्येक नागरिक इस कार्यशाला से जुड़ सकता है, जिसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने स्तर से प्रयास कर अधिक से अधिक लोगों को उक्त चैनल को सब्सक्राइब कर ज्वाइन करवाये।
और उन्हें ज्वाइन करवाना है उक्त वर्चुअल कार्यशाला में माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय द्वारा स्वास्थ्य संबंधी व कोविड-19 से संबंधित संदेश दिया जावेगा जोकि राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए अति आवश्यक है हमारे विभाग का प्रयास रहना चाहिए कि राज्य का प्रत्येक नागरिक इसे ज्वाइन करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर 31 मई 2021 सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यूट्यूब पर वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
‘जिंदगी को चुने – तम्बाकू नहीं’ विषय पर होेने वाले इस वर्चुअल कार्यशाला में तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बतायेंगे।
सीएमएचओ डाॅ. राजेश कुमार ने बताया कि तम्बाकू निषेध दिवस पर आमजन को तम्बाकू पदार्थों से होने वाले गंभीर रोगों से जागरूक करने के लिये वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि वर्चुअल कार्यशाला में आमजन को तम्बाकू पदार्थों के सेवन से होने रोगों तथा बचाव के उपचार के बारे में बतायेंगे।
उन्होंने बताया कि वर्चुअल कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता लाना तथा तम्बाकू पदार्थों के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जाये।