सिरोही। कृषि विभाग के सभागार आत्मा भवन में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेशश्री मालवीय की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम, बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी चिकित्सा प्रभारी मौजूद रहे। कार्यशाला में डीपीएम एनएचएम राहुल माथुर ने प्रतिभागियों को योजना के नए चरण में हुए बदलाव और आम लोगों को मिलने वाले फायदों के विषय मे विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि बीमा योजना में 1576 प्रकार की बीमारियां कवर की जा रही है। इसमें से 57 पैकेज ऐसे है जिनका लाभ सिर्फ सरकारी अस्पताल में मिलेगा। उन्होंने बताया कि बीमा योजना में कोविड और डायलसिस को भी शामिल कर दिया गया है। साथ ही मरीज के वाॅलेट सीमा तक निःशुल्क इलाज का लाभ बीमा कंपनी देगी।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी को अस्पताल में सिर्फ जन आधार कार्ड बताना होगा। स्वास्थ्य मार्गदर्शक पात्रता की जांच करेगा एवं मरीज के इलाज के लिए बीमा कंपनी से ऑनलाइन ही मंजूरी ली जाएगी। इस आधार पर मरीज को निःशुल्क इलाज मिलेगा। इसके अलावा भामाशाह कार्ड, जन आधार कार्ड की पंजीयन रसीद अथवा कार्ड नंबर बताने पर भी लाभ मिल सकेगा।
डीपीएम एनएचएम राहुल माथुर ने बताया कि निर्धारित पैकेज में लाभार्थी के लिए समस्त सुविधाएं कैशलेस होगी। अस्पताल किसी भी रूप में मरीज से कोई भी राशि वसूल नहीं कर सकते है। यह सुविधाएं अन्तरंग मरीजों के लिए ही मान्य होगी। बीमित परिवार के सभी सदस्यों की बीमा से पूर्व की भी समस्त बीमारियों को कवर किया जाएगा। एक वर्ष तक की आयु के बच्चों का जन आधार में नाम होना आवश्यक नहीं है। वहीं पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का बायोमेटिक सत्यापन होना आवश्यक नहीं है। इस कार्यशाला में सिरोही एसडीएम हंसमुख कुमार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश गौतम, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजय गहलोत के साथ जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी के साथ प्रबंधकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।