सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने आज शाम को धार्मिक स्थलों के संचालको व धर्मगुरुओं की फिर से बैठक कर उन्हें कोराना से बढ़ते हालात व अकाल हो रही मौत से उत्पन्न हालातो से अवगत कराया और साफ-साफ शब्दों में कहा कि ऐसे हालातो में किसी तरह की लापरवाही आपको व परिवार को परेशानी में डाल देगी ।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों व होटलों में प्रदेश के बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना नही रुकने दे और ना ही धार्मिक स्थलों में दर्शन इत्यादि करने दे। इसकी अवहेलना करने पर संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जावेगी। कौन व्यक्ति पॉजिटिव है और वो कितने लोगों को घूम फिरकर पॉजिटिव करेगा,उसका कोई पता ही नही चलेगा। उन्होंने कहा कि यह संक्रमण बहुत तेजी से फैलता जा रहा है इसलिए किसी तरह के धार्मिक आयोजनों से बचे ओर बिना काम घर से बाहर भी नही निकले । कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना से बड़ी परेशानियां होगी और लोग समझाने से नही मानेंगे तो फिर कड़ी कार्यवाही भी प्रशासन को करनी होगी।उन्होंने कहा कि 45 व उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति आगे आकर कोरोना से तत्काल बचाव के लिए वैक्सीन लगावे ओर सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनो से जुड़े लोग भी ऐसे लोगो को वैक्सीन के लिए तैयार कर जीवन बचाने का पुण्य काम करे।
अतिरिक्त कलक्टर गीतेश श्रीमालवीय ने भी कहा कि यह कोरोना ना तो जाति ना धर्म ना आयु देखता है इसलिए सर्व समाज को इससे बचने व बचाने का काम घर से ही करना है ।
बैठक में डॉ विवेक जोशी जो कि कोरोना पॉजिटिव का डंक झेल चुके थे । उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि मैं पॉजिटिव हुआ तो मैने पूरा प्रोटोकॉल रखते हुए इलाज लिया इससे आज मैं आपके बीच बात कर पा रहा हूँ। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क जरूर लगाए और बार-बार हाथ धोए इस बात को समझें।
बैठक में पावापुरी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हालातो को देखते हुए ही हमे हर काम करना है और अपना व दुसरो का अमूल्य जीवन बचाना है। बैठक में सभी धर्मों के प्रमुख लोगो ने भाग लिया।