सिरोही। जिले में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन कान्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके लिए जिला खनन ट्रस्ट से 70 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। सिरोही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद से मुलाकात के पश्चात कोटा स्थित सप्लायर से तुरंत डिलिवरी दिलाने हेतु विधायक संयम लोढा ने कोटा जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ से बातचीत की। राठौड़ ने आश्वस्त किया कि मई के पहले सप्ताह में आपूर्ति दिलवा देंगे। इन कान्सन्ट्रेटर के आने से ऑक्सीजन स्तर 80 के लोगों को सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी और 100 मरीज ऑक्सीजन कान्सन्ट्रेटर के जरिए ऑक्सीजन प्राप्त कर सकेंगे।
लोढ़ा ने कलक्टर से कोविड वार्ड में उपचार को लेकर कमियों की ओर उनका ध्यान दिलाया। इसके साथ ही बेड क्षमता में बढ़ोतरी को लेकर भी चर्चा की। भामाशाह द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे 200 सिलेंडर की प्राप्ति पर इसमें वृद्धि की जा सकेगी। भोजन के संबंध में भी प्रबंधन कार्य में सरकारी कर्मचारी लगाने का आग्रह किया।
लोढ़ा ने विधायक कोष से शिवगंज अस्पताल में स्वीकृत सोनोग्राफी एवं डिजिटल एक्सरे मशीन न लगने की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि एक-एक वर्ष तक स्वीकृत कार्य का लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है।
लोढा ने जिले के स्वीकृत निजी चिकित्सालयों में भर्ती कोविड मरीजों एवं शिवगंज चिकित्सालय के लिए चिकित्सकों की सलाह के अनुसार गंभीर मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन स्वीकृत करने का आग्रह किया। लोढ़ा ने कहा कि इन स्थानों में भर्ती गंभीर मरीजों के परिजन लगातार फोन कर रहे है।
लोढ़ा ने राज्य के प्रमुख चिकित्सा सचिव अखिल अरोड़ा से फोन पर बात कर कहा कि गत पंद्रह दिन से लगातार सिरोही जिला प्रशासन कभी जोधपुर, कभी पाली, कभी राजसमंद, कभी भीलवाड़ा, कभी चित्तौड़गढ़, कभी उदयपुर ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए चक्कर काट रहा है। हर रोज अगले दिन की ऑक्सीजन की चिंता करनी पड़ रही है। सिरोही जिले को ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थायी आपूर्ति सुनिश्चित करे।