जालोर/सिरोही। कोरोना की इस भयावह दूसरी लहर में संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन की अत्याधिक आवश्यकता रहती है, परन्तु आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन उपलब्ध नही होने के कारण मरीजों एवं उनके परिजनों को ऑक्सीजन के लिए दर-दर हाॅस्पिटलों में भटकने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। उसके उपरांत भी कई मरीज ऑक्सीजन के अभाव में अपनी जीवन लीला समाप्त कर देते हैं। परिजनों के लाख कोशिश के बावजूद भी अपनों को हमेशा के लिए खो देते हैं।
इस भयानक महामारी में लोगों के जीवन को बचाने के लिये जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल एवं उनके मित्र दिलीप चंदन ने एक नई पहल करते हुए सिंगापुर से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनें ला दी हैं। यह मशीन सामान्य हवा से ऑक्सीजन तैयार कर मरीजों को संजीवनी देता हैं। जिससे रोगियों के उपचार में सुविधा मिलेगी। आज सिरोही में जिला प्रशासन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने ये मशीन सौपी। सांसद पटेल ने कहा संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही मेरा परिवार है तथा इस महामारी के संकट में उनकी रक्षा करना मेरा परम कर्तव्य है, जीवन रक्षक हेतु धन के अभाव में ऑक्सीजन एवं दवाईयों की कमी नहीं आने देंगे। कंसन्ट्रेटर ऑक्सीजन मशीन इस तरह करती है काम – ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सामान्य हवा से ऑक्सीजन जेनरेट करता है। लिक्विड ऑक्सीजन या प्रेशराइज्ड ऑक्सीजन की सुविधा नहीं होने पर ये कारगर है। छोटे अस्पतालों नर्सिंग होम, क्लीनिक, होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए मददगार हैं। सांस की तकलीफों वाले मरीजों के लिए कंसन्ट्रेटर प्रेशर स्विंग एब्जाॅप्र्शन तकनीक का इस्तेमाल कर ऑक्सीजन बनाता हैं। प्राकृतिक हवा में 21 प्रतिशत ऑक्सीजन, 78 प्रतिशत नाईट्रोजन और शेष हिस्से में अन्य गैसें होती है, इसे सामान्य हवा से नाइट्रोजन को अलग करता हैं। ऑक्सीजन गैस बाहर निकालती है एक ट्यूब के जरिए इसका इस्तेमाल मरीज सांस लेने में करता है। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन 99 फीसदी और कंसन्ट्रेटर 93 से 95 फीसदी तक शुद्ध ऑक्सीजन देता है। इस मशीन से एक साथ दो मरीजों को बिना ऑक्सीजन सिलेण्डर ऑक्सीजन मिलेगी। इस प्रकार 50 मशीनों से क्षेत्र के 100 मरीजों को लाभ मिलेगा।
हवाई मार्ग से विदेश से आई कंसन्ट्रेटर ऑक्सीजन मशीनें – लोगों के जीवन रक्षा हेतु सिंगापुर से 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशिनें मंगवाई गई हैं, जिसका अनुमानित खर्च 55 लाख़ रूपये आयेंगा। जिसमें से 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनों का खर्च क्षेत्रीय सांसद देवजी पटेल एवं 25 मशीनों का खर्च उनके मित्र दिलीप चंदन (चंदन ग्रुप) द्वारा वहन किया गया हैं। इन मशीनों में से 25 मशीनें आज 15 मई को 2021 को जालोर-सिरोही जिला मुख्यालय पर उपलब्ध करवाई गई। जिसमें से 11मशीन जालौर प्रशासन एवं 11 मशीन सिरोही प्रशासन को उपलब्ध कराई, वही 3 मशीन सेवा भारती को प्रदान की गई। वही शेष 25 मशीनें भी जल्द पहुंचेगी। जो जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार मरीजों के लिये उपलब्ध करवा दी जायेंगी। सांसद पटेल ने भामाशाह का जताया आभार – सांसद देवजी पटेल के आह्वान पर उनके मित्र दिलीप चंदन (चंदन ग्रुप) द्वारा जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने एवं आमजन की पीड़ा को समझते हुए इस वैश्विक महामारी के रोकथाम व जीवन रक्षा के लिए विदेश से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनों के खरीद में आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस सहयोग के लिए भामाशाह परिवार का सांसद देवजी पटेल ने स्थानीय जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रकार की विकट परिस्थिति में मानव सेवा हेतु दिया गया सहयोग हमेशा यादगार रहेगा तथा ऐसे दानदाताओं से अन्य लोगों को भी सहयोग करने की प्रेरणा मिलेगी।
’’क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए मैने मेरे मित्र दिलीप चंदन के सहयोग से विदेश से 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनें क्रय की हैं, जो क्षेत्र में आमजन के जीवनरक्षार्थ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अभी 25 मशीन प्रदान की है जल्द बाकी 25 मशीन भी उपलब्ध होगी। इसके लिए भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करता हूॅ। क्षेत्र में बजट के अभाव में ऑक्सीजन एवं दवाईयों में कोई कमी नहीं आने देंगे।’’ – देवजी एम. पटेल, सांसद (लोकसभा) जालोर-सिरोही