गांवों का संगी/सिरोही।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के प्रयास से इन आॅक्सीजन प्लांट के लग जाने से रेवदर एव पिंडवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रतिदिन 65 ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता हो सकेगी। कोरोना महामारी से निपटने के लिए तथा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासान ने जे के लक्ष्मी सीमेंट एवं अल्ट्राटेक सीमेंट को प्रोत्साहित किया था कि इस महामारी से निपटने के लिए मेडिकल आॅक्सीजन प्लांट जिला प्रशासन को जिले के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को भेंट करे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की इसी प्रेरणा से प्रेरित होकर रेवदर एवं पिंडवाडा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जे.के. लक्ष्मी सीमेंट एवं अल्ट्राटेक सीमेंट ने अपनी स्वीकृति जाहिर करते हुए एक करोड 2 लाख की लागत से दो प्लांट लगाने की बात कहीं हैं। इन प्लांट की क्षमता 20 एनएम क्यूब होगी। इन प्लांटो के लगने से मरीजो को इलाज के लिए अब अधिक दूरी तक नहीं जाना पडेगा और उन्हें ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इन आॅक्सीजन प्लांट के लग जाने से रेवदर एव पिंडवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रतिदिन 65 ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता हो सकेगी।