मंडार। कस्बे में आज राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी की पुण्यतिथि पर मंडार कांग्रेस टीम नीरज डांगी द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे महेश भाई अग्रवाल, द्वारा महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर इनकी जीवनी के बारे में जानकारी दी गई।
सभी ने बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम को मधुर आवाज के साथ गाया। इस दौरान करसन भाई पंचाल, इम्तियाज़ भाटी, चन्दू अग्रवाल,अशोक जोशी,जैसा राम मेघवाल,नीलेश भाई अग्रवाल,मुनीर मेहर,विकास राव,आजम खां, रणछोड राम गुंडवाड़ा,गणेश भाई कलबी ,जाकिर भाई समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।