पामेरा। गांव के गलु बाई रामाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह नरेंद्र सिंह देवड़ा पुलिस उपाधीक्षक, रेवदर के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान व माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से की गई।
छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। गणेश माली व ट्विंकल सुथार ने ‘चौधरी घणे रो फुटरो’ गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियाँ बटोरी।
मुख्य अतिथि देवड़ा ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है, जिसका विद्यार्थी अधिक से अधिक लाभ उठाएं व शिक्षा की मूल धारा से जुड़ें।
एसीबीओ पूनम सिंह सोलंकी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में बालक – बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने का आह्वान किया।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रा चौधरी ने शिक्षा क्षेत्र में चलने वाली योजनाओं की जानकारी देकर भामाशाहों को विद्यालय में समय समय पर सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जोड़ने आह्वान किया।
गत सत्र में कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वही इतिहास व्याख्याता जयप्रकाश नागर ने गत सत्र में इतिहास में 75 प्रतिशत व अधिक प्राप्त करने वाले बारहवीं के विद्यार्थियों को नकद राशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाचार्य एवं पीईईओ गमनाराम कोली ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में पधारें अतिथियों, अभिभावकों व ग्रामीणों का आभार जताया व भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान ये रहे उपस्थित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रा चौहान, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमसिंह सोलंकी, हनवंत सिंह आर.पी., महिपाल सिंह भाटी सहायक प्रशासनिक अधिकारी रेवदर, नवीन खत्री यू डी सी प्रा.शिक्षा, सरपंच पामेरा प्रवीणा देवी गर्ग, मफतलाल माली उपसरपंच, त्रिकमाराम गर्ग समाज सेवी, जेठाराम चौधरी, शैतान सिंह देवड़ा, लक्ष्मण लाल माली, भामाशाह बाबाराम चौधरी, वीराराम देवासी, इब्राहिम खां, प्रकाश देवासी, अमृतलाल जोशी, विजेराज राव, कल्पेश सेन सहित कई नागरिक विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
पामेरा से पंचायत सहायक जगदीश धारावत की रिपोर्ट।