रेवदर–सिरोही। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव हेतु आज 11 अगस्त से फॉर्म भरने शुरू।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के तीनो चुनावी चरणों के लिए 11 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 16 अगस्त 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 15 अगस्त को (रविवार) को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुुत नहीं किए जाएंगे।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को की जाएगी, जबकि 18 अगस्त अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण आबूरोड व रेवदर के लिए 26 अगस्त (गुरुवार), द्वितीय चरण सिरोही व पिंडवाडा के लिए 29 अगस्त (रविवार) और तृतीय चरण शिवगंज के लिए 1 सितंबर (बुधवार) को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रातः 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर (सोमवार) को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर (मंगलवार) को होगा।
प्रशिक्षण सामग्री व पीपीटी आदि तैयार करने के लिए 11 अगस्त को बैठक
पंचायत आम चुनाव,2021 अन्तर्गत दक्ष प्रशिक्षक (मास्टर ट्रेनर्स) द्वारा निर्वाचन संबंधित समस्त प्रशिक्षणों में प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण सामग्री व पीपीटी इत्यादी तैयार करने के लिए 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे आत्मा सभागार में बैठक रखी गई है।
मतदान दलों का प्रशिक्षण 17 व 18 अगस्त को
मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण संबंधित पंचायत समितिय मुख्यालयों पर आयोजित होगा। 17 अगस्त को पंचायत समिति आबूरोड के मतदान में नियुक्त तहसील क्षेत्र आबूरोड में कार्यरत समस्त पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम का शांतिवन परिसर का हाॅल, दानवाव आबूरोड व शिवगंज के लिए टाउन हाॅल शिवगंज में, इसी प्रकार 18 अगस्त को पंचायत समिति सिरोही का राउमावि नवीन भवन सिरोही में, रेवदर का राउमावि रेवदर का खेल मैदान व पंचायत समिति पिंडवाडा का राउमावि पिंडवाडा में प्रशिक्षण होगा।