सिरोही। रेवदर में 42 अभ्यर्थियों ने 42 नामांकन भरें। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव अन्तर्गत पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया अन्तर्गत आज जिला परिषद सदस्यों के लिए 57 अभ्यर्थियों द्वारा 61 नामांकन पत्र भरे गये।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए रेवदर 42 में अभ्यर्थियों ने 42 नामांकन, पंचायत समिति आबूरोड में 46 अभ्यर्थियों द्वारा 46 नामांकन , सिरोही में 32 अभ्यर्थियों द्वारा 35 नामांकन , शिवगंज से 20 अभ्यर्थियों द्वारा 20 नामांकन, पिंडवाड़ा में 63 अभ्यर्थियों द्वारा 66 नामांकन भरे गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 16 अगस्त 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 15 अगस्त को (रविवार) को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुुत नहीं किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को की जाएगी, जबकि 18 अगस्त अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण आबूरोड व रेवदर के लिए 26 अगस्त (गुरुवार), द्वितीय चरण सिरोही व पिंडवाडा के लिए 29 अगस्त (रविवार) और तृतीय चरण शिवगंज के लिए 1 सितंबर (बुधवार) को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रातः 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर (सोमवार) को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर (मंगलवार) को होगा।