सिरोही। पंचायत समिति सदस्यों के लिए रेवदर में 10 अभ्यर्थियों ने कुल 11 नामांकन, पंचायत समिति आबूरोड में 7 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नामांकन, सिरोही में 4 अभ्यर्थियों द्वारा 4 नामांकन , शिवगंज से 2 अभ्यर्थियों द्वारा 2 नामांकन पिंडवाड़ा में 09 अभ्यर्थियों द्वारा 13 नामांकन भरे गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव अन्तर्गत पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया अन्तर्गत नामांकन के तीसरे दिन आज जिला परिषद सदस्यों के लिए 13 अभ्यर्थियों द्वारा 19 नामांकन पत्र भरे गये।
पंचायत समिति सदस्यों के लिए रेवदर में 10 अभ्यर्थियों ने कुल 11 नामांकन, पंचायत समिति आबूरोड में 7 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नामांकन, सिरोही में 4 अभ्यर्थियों द्वारा 4 नामांकन, शिवगंज से 2 अभ्यर्थियों द्वारा 2 नामांकन पिंडवाड़ा में 09 अभ्यर्थियों द्वारा 13 नामांकन भरे गये।
अधिकारियों व कर्मिको के स्थानांतरण / पदस्थापन के आदेश पर चुनाव समाप्ति तक रोक
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सिरोही जिले में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की धोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत जिले में पदस्थापित (शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र) अधिकारियों व कार्मिकों के स्थानांतरण / पदस्थापन के आदेश जारी किए गये है।
आयोग के उक्त आदेश के पश्चात् भी स्थानांतरण/पदस्थापन के आदेश जारी किये है जो उचित नहीं है। निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक कार्यमुक्त नहीं किया जाए, चाहे स्थानांतरण उसी जिले में क्यो न किया गया हो।