रेवदर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत सहायक एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहे। जिलाध्यक्ष गणपत सिंह के अनुसार चुनाव से पूर्व सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादे को याद दिलाने हेतू पूरे प्रदेश में पंचायत सहायक एक दिन के सामुहिक अवकाश पर रहे।
ब्लॉक अध्यक्ष हरीश ने बताया कि सरकार ने उन्हें नियमित करने का वादा किया था जो उन्होंने अपने घोषणा पत्र में लिखा हैं। लेकिन अभी तक इस बारे में कुछ नही किया गया हैं। पंचायत सहायक पिछले कई वर्षों से सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर शिक्षा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के साथ मिलकर कर रहे है एवं दो-दो विभागों में अपना कार्य कर रहे हैं। एक तरफ शिक्षा विभाग तो दूसरी तरफ पंचायती राज विभाग इन दोनों में तन मन से काम कर रहे हैं। वह भी अल्प मानदेय में जिसमें अपना एवं परिवार का जीवन यापन करना वर्तमान समय में काफ़ी मुश्किल हो रहा हैं।
उन्होंने इस संबंध में उपखंड अधिकारी रेवदर रामजीभाई कलबी को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष हरीश धानक, रमेश प्रजापत, भरत कोली, बाबूलाल कोली, हीर सिंह, मला राम, कैलाश कोली, सोनाराम, नरेश अग्रवाल, प्रकाश गर्ग इत्यादि सैकड़ो पंचायत सहायक उपस्थित रहे।