रेवदर। पंचायत समिति रेवदर की 21 सीटों के लिए आज चुनाव सम्पन्न हुए। आज सम्पन्न हुए चुनाव में अंतिम रूप से 50.22 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 159744 मतदाताओं में से आज कुल 80217 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें सर्वाधिक मतदान डाक-धवली सीट पर हुआ। जहाँ 71.24 प्रतिशत मतदान हुआ। वही सबसे कम मतदान सेलवाड़ा, ड़बाणी, मालगांव सीट पर 27.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

वही सिरोही जिले की दूसरी सबसे बड़ी पंचायत एवं रेवदर पंचायत समिति की सबसे बड़ी पंचायत मंडार में पहली बार सबसे कम 37.93 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसकी सब जगह चर्चा हो रही हैं।

आम आदमी अपनी समस्याओं का समाधान नहीं होने से परेशान हैं। आज सम्पन्न हुए चुनाव के मतदान को देखते हुए लगता है कि 21 सीटों में से 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों का गणित बिगाड़ सकते हैं।