जेतावाड़ा। आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जेतावाड़ा की जागती ज्योत श्रीजागेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह से भक्तों के लिए सज धज कर हो चुका है तैयार।
भोले बाबा का दरबार आज भक्तों को देगा विशेष आशीर्वाद, जी हां, श्रीजागेश्वर महादेव मंदिर बहुत चमत्कारी मंदिर हैं।
भक्त प्रवीण भाई शाह, हीरसिंह बीका, उपसरपंच नारायण सिंह एवं पाताराम चौधरी के अनुसार यहां भक्तों की मुराद भोले बाबा अवश्य ही पूरी करते हैं।
महाशिवरात्रि के अवसर पर आज बहुत ही शानदार रात्रि जागरण भी होगा। भक्त लाभ जरूर उठाये।
मंडार लीलाधारी महादेव मंदिर का भी विशेष चमत्कार है जहाँ पर भी भोले बाबा मन्नत पूरी करते है बाद में भक्त मन्नत पूरी होने पर वाद्य यंत्र (घंट) चढ़ाते हैं।