सिरोही। शिवगंज में कल जिला परिषद की 3 सीट एवं पंचायत समिति की 15 सीटों के लिए होगा मतदान, पंचायत समिति शिवगंज में कुल 97122 मतदाता है, जिनमें 50874 पुरूष, 46245 महिलाएं एवं 03 अन्य सम्मिलित है।
तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए मतदान दल को अन्तिम प्रशिक्षण देकर मतदान केन्द्रों के लिए दल किए रवाना
पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन हेतु पंचायती समिति शिवगंज क्षेत्र हेतु नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी कालूराम खौड, शिवगंज उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी व अन्य अधिकारियो की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर विपिन डाबी, राजेश बारबर, राजीव त्रिवेदी, नरेश परमार व रमेश कुमार रावल ने पंचायतीराज आम चुनाव 2021 अंतर्गत तृतीय चरण के लिए मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण खंडेलवाल छात्रावास, सिरोही में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक मतदान दलों को दिया गया।
मास्टर ट्रेनर द्वारा पीआरओ, प्रथम,द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ के दायित्व व कर्तव्य, चुनौती वाले क्षेत्रों से कैसे निपटे, निविदत मतपत्र, अन्धे, शिथिलांग, अल्प आयु, टेन्डर वोटर के मामले व गोपनीयता के बारें में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। पश्चात समस्त अधिकारी खंडेलवाल छात्रावास सिरोही से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन भवन, सिरोही प्रस्थान कर सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान किया गया।
पर्यवेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन हेतु पंचायती समिति शिवगंज क्षेत्र हेतु नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी मतदान अधिकारियों की प्रशिक्षण बाद स्ट्राॅग रूम का निरीक्षण किया गया एवं मतदान प्रशिक्षण व्यवस्थायों व चुनाव संबंधी जानकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी कालूराम खौड से ली गई।
पर्यवेक्षक ने पंचायत समिति शिवगंज के अंतर्गत ग्राम मनादर, कैलाशनगर, अणदौर, ओडा, झाडोलीवीर एवं नारादरा आदि स्थापित मतदान केन्द्रों व क्रिटीकल बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । मोैके पर कोविड-19 गाइडलाईन की पूर्ण पालना करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये । निरीक्षण के दौरान चुनाव संबंधी समस्त व्यवस्थाएं माकूल पाई गई।
मतगणना कार्मिको की सूची एक सितम्बर तक भिजवाए
जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव, 2021 अन्तर्गत कार्य 4 सितम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन, सिरोही में होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कालूराम खौड ने एक आदेश जारी कर बताया कि संबंधित प्रकोष्ठो के प्रभारी अधिकारी अपने स्तर से मतगणना कार्य में नियुक्त अधिकारी व कार्मिकों, पुलिस कर्मियों की संख्यात्मक सूचना एक सितम्बर तक जरिये ईमेल द्वारा जिला रसद अधिकारी सिरोही को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।