सिरोही-शिवगंज। पंचायती राज चुनाव 2021 तृतीय चरण के अंतर्गत जिले की पंचायत समिति शिवगंज क्षेत्र में जिला परिषद की 3 सीटों के लिए एवं पंचायत समिति की 15 सीटों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 56.50 प्रतिशत मतदान किया।
जिला स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष के प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायती राज चुनाव के तृतीय चरण में प्रातः 10 बजे 15.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे 32.07 प्रतिशत रहा। अपरान्ह 3 बजे 48.72 प्रतिशत तथा सांय 5.30 बजे 55.98 प्रतिशत रहा,वही अंतिम रूप में 56.50 प्रतिशत मतदान रहा।
आज शिवगंज में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तृतीय चरण के मतदान भी शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए।
पंचायती राज चुनाव 2021 तृतीय चरण चरण के अंतर्गत जिले की पंचायत समिति शिवगंज क्षेत्र में मतदान शुरू होते ही वहां व्यवस्था को देखने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद व पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह यादव द्वारा मतदान केन्द्रो पर औचक निरीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद व पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह यादव ने पालडी एम.,बागसीन,उथमण में मतदान केन्द्र का सघन निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था परखी और मतदान दल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मतदान केन्द्र के बाहर एवं अन्दर मतदाताओं को कोरोना गाइडलाइंस की पालना के लिए समझाइश भी की। वही मतदान के दरम्यान किसी भी तरह की कोताही न हो उसको लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी। मतदान बूथों पर चिकित्सा विभाग के कार्मिक भी जिम्मा निभाते नजर आए।
पर्यवेक्षक प्रज्ञा केवलरमानी द्वारा चुनाव के दौरान शिवगंज तहसील के मतदान बूथों का दौरा किया गया
पंचायतीराज संस्थानों के निर्वाचन के अन्तर्गत पंचायत समिति शिवगंज क्षेत्र के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक प्रज्ञा केवलरमानी ने मतदान केन्द्र पालडी एम, बागसीन, भेव, अरठवाडा, पोसालिया, रूखाडा, छीबागांव, चूली, वेरा जेतपुरा, ध्रुबाणा, केसरपुरा, बड़गांव व उथमण के विभिन्न बूथो का दौरा किया तथा चुनाव शांतिपूर्ण तथा कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना करवाने के लिए संबंधित मतदान अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।