सिरोही। शिवगंज में जिला परिषद सदस्यों के कुल 03 वार्ड तथा पंचायत समिति के कुल 15 वार्ड है। पंचायत समिति शिवगंज में कुल 97122 मतदाता है, जिनमें 50874 पुरूष, 46245 महिलाएं एवं 03 अन्य सम्मिलित है।
कृषि विस्तार के आत्मा परियोजना के सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कालूराम खौड की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनरों द्वारा 15 जोनल मजिस्ट्रेटों ( 12 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 03 रिजर्व कुल 15 ) को शिवगंज क्षेत्र रवानगी से पूर्व प्रशिक्षण दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश-निर्देशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की पालना एवं जोनल मजिस्ट्रेट के दायित्वों से संबंधित जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर मोहम्मद इल्मुद्दीन, आनंद सिंह राठौड, अश्विन सिंह,पंकज सिंह कोटेसा एवं धीरेन्द्र सिंह सांखला द्वारा सैद्धांतिक व प्रायोगिक ईवीएम संचालन एवं मॉकपाल की प्रक्रिया तथा मास्टर ट्रेनर राजीव त्रिवेदी, विपिन डाबी, नरेश परमार एवं राजेश बारबर द्वारा जोनल मजिस्ट्रेट के कार्यो एवं मतदान प्रक्रिया से साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना करने संबंधित का प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात् जोनल मजिस्ट्रेटो ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के लिए प्रस्थान किया।
तृतीय चरण का मतदान एक सितम्बर को होगा
जिले में तृतीय चरण के अंतर्गत पंचायत समिति शिवगंज में एक सितंबर (बुधवार) को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के कुल 126 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। जिला परिषद सदस्यों के वार्ड कुल 03 वार्ड तथा पंचायत समिति के कुल 15 वार्डो है। पंचायत समिति शिवगंज में कुल 97122 मतदाता है, जिनमें 50874 पुरूष, 46245 महिलाएं एवं 03 अन्य सम्मिलित है। 01 सितम्बर को पंचायत समिति शिवगंज के क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
पंचायत समिति शिवगंज के ग्राम पंचायत क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 05 किमी परिधीय क्षेत्र में आज सोमवार को सांय 5.30 बजे से 01 सितम्बर को सांय 5.30 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है उक्त अवधि में पंचायत क्षेत्रों में निर्धारित अवधि में मदिरा की बिक्री, व्यक्तियों द्वारा संग्रहण तथा वितरण से संबंधित मद्य निषेध नियमों व आदेशों की सख्ती से पालना की जाए।
मतदान दल रवानगी 31 अगस्त को
पंचायतीराज आम चुनाव 2021 अंतर्गत मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण 31 अगस्त 2021 को खंडेलवाल छात्रावास, सिरोही में प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण के पश्चात समस्त अधिकारी खंडेलवाल छात्रावास सिरोही से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन भवन, सिरोही प्रस्थान कर सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगे।