रेवदर। पंचायत समिति रेवदर के विकास अधिकारी मनहर विश्नोई के अनुसार जल्द ही रेवदर पंचायत समिति की सभी 39 ग्राम पंचायतों में एक सुनहरा अभियान शुरू किया जाएगा।
जिसमें ग्राम पंचायत के जिस भी गांव में जहाँ भी बेटी का जन्म होगा, उस गांव में एक निर्धारित स्थान पर पौधरोपण करवाया जाएगा। बेटी के माता पिता अपनी बेटी के नाम पर पौधरोपण कर उसे बड़ा करेंगे। इस प्रकार के जागरूकता अभियान से समाज में बेटियों की सुरक्षा बढ़ेगी। बेटी बचाओं अभियान को बल मिलेगा साथ ही, पर्यावरण संरक्षण भी होगा। पौधरोपण होने से हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा।
विकास अधिकारी रेवदर मनहर विश्नोई आज ग्राम पंचायत सोनेला का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने यह विचार, सोनेला सरपंच पीराराम मेघवाल एवं गांवों का संगी टीम के साथ साझा किया। विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत की व्यवस्थाओं को देखा साथ ही ग्राम रोजगार सहायक से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों के 100 दिन पूरे करवाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने मनरेगा स्थल पर विधवा महिला को पेंशन, पालनहार योजना आदि के संबंध में जानकारी देने एवं लाभान्वित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र में जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु तत्पर रहने को कहा। इस दौरान सरपंच पीराराम मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार सुथार, पंचायत सहायक तगाराम माली आदि मौजूद थे।