सिरोही। सूक्ष्म सिंचाई योजना में ड्रिप एवं मिनी फव्वारा संयंत्र लगवाने पर लघु-सीमान्त किसानों को 70 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देय है। योजना में फव्वारा संयंत्र क्रय करने पर लघु सीमान्त किसानों को 60 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा।
जिले के उद्यान विभाग के अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में फव्वारा, ड्रिप एवं मिनी फव्वारा संयंत्र लगवाने के लिए किसानों के आवेदन 15 अगस्त तक स्वीकार किये जायेंगे।
उद्यान सहायक निदेशक हेमराज मीणा ने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई योजना में ड्रिप एवं मिनी फव्वारा संयंत्र लगवाने पर लघु-सीमान्त किसानों को 70 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देय है। योजना में फव्वारा संयंत्र क्रय करने पर लघु सीमान्त किसानों को 60 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा।
किसानों को आवेदन पत्र तैयार कर जमाबन्दी, नक्शा ट्रेस, सिंचाई प्रमाण पत्र, संयंत्र का कोटेशन, आधार कार्ड, बैंक की पास बुक, जन आधार कार्ड, मिट्टी पानी की जांच रिपोर्ट आदि लगाकर ई-मित्र के माध्यम से राज किसान साथी पोर्टल पर पत्रावली ऑनलाईन करानी होगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ के आधार पर दिया जायेगा।