स्वरूपगंज। कोरोना महामारी के संक्रमण से लोगों के बचाव हेतु स्वरूपगंज पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही हिम्मत अभिलाष टाक द्वारा निर्देश मिले की आदिवासी बहुल क्षेत्रों में झोलाछाप बंगाली डॉक्टर द्वारा आदिवासियों का इलाज किया जा रहा है। जिससे संक्रमण फैलने की संभावनाएं ज्यादा है अतः इनके विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई की जाए।
जिस पर किशोर सिंह वृत्ताधिकारी पिंडवाड़ा के सुपरविजन में स्वरूपगंज थानाधिकारी छगन डांगी के नेतृत्व में टीम हैड कांस्टेबल भजनलाल, कांस्टेबल बाबू सिंह, शैतानराम ,जयंतीलाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ सुरेंद्र सिंह चौधरी तथा स्वास्थ्य कर्मी नरसिंहराम मेघवाल को साथ लेकर कस्बा स्वरूपगंज के इंदिरा कॉलोनी में बंगाली झोलाछाप डॉक्टर विप्लव मिस्त्री द्वारा संचालित बालाजी दवाखाना पर कार्रवाई की। झोलाछाप यहाँ पर लोगों का स्वयं को डॉक्टर बताते हुए लोगों का इलाज कर रहा था। जिस पर टीम के बालाजी दवाखाना इंदिरा कॉलोनी स्वरूपगंज पहुंचने पर उक्त बंगाली डॉक्टर विप्लव मिस्त्री बिना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना किए बिना स्वयं को डॉक्टर बताते हुए लोगों का इलाज कर रहा था। तथा मौके पर मरीजों की भीड़ लगी हुई थी पुलिस को देख कर उक्त बंगाली डॉक्टर द्वारा अपने दुकान का शटर बंद करने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच मेडिकल टीम ने बंगाली डॉक्टर से इलाज करने संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज या डिग्री के बारे में पूछने पर उसने कोई डिग्री नहीं होना बताया। बालाजी दवा खाने की दुकान में भारी मात्रा में विभिन्न रोगों की इलाज की दवाइयां, आई ड्रॉप्स, पेन किलर, चिकित्सकीय उपकरण, सर्जरी उपकरण पाए जाने पर मौके पर आवश्यक कार्यवाही कर थाना पहुंच आईपीसी की विभिन्न धाराएं तथा संक्रमण फैलने की संभावना का अपराध करने की विभिन्न धाराएं तथा इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के प्रावधानों के तहत बंगाली डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी छगनलाल डांगी के अनुसार आगामी दिनों में भी स्वरूपगंज पुलिस द्वारा झोलाछाप बंगाली डॉक्टर, बिना डिग्री के इलाज करने वाले अन्य डॉक्टर बन कर लोगों के साथ छल करने वाले तथा उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। गौरतलब है कि मंडार एवं आसपास के गांव सोनेला, मगरीवाडा, वरमाण, रोहुआ आदि गांवों में भी कई अवैध, झोलाछाप डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मंडार पुलिस को चाहिए कि वह भी इनके खिलाफ कार्रवाई करें।