जुजापुरा-माटासन। अब सिरोही जिले का रेवदर तहसील भी शांत नहीं रहा। कभी देवनगरी सिरोही जिला शांत जिला माना जाता था। वही रेवदर तहसील बहुत ही शांत एवं प्रिय जगह मानी जाती थीं। लेकिन जिले में बाहरी व्यक्तियों द्वारा लगातार यहाँ पर पैर पसारने से यह क्षेत्र भी अब अशांत हो चुका हैं।
यह क्षेत्र अब शराब, अफीम, डोडा एवं गांजे के अवैध कारोबार का एक सिल्क रूट सा बन गया हैं। कही ना कही सिस्टम की कमजोरी का इन अवैध कारोबार करने वालों द्वारा फायदा उठाया जा रहा हैं।
वही आज सिरोही जिले की रेवदर तहसील के अंतिम गांव जुजापुरा-माटासन में बदमाशों का पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग तक कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग में जुजापुरा के वीनाराम मावाराम कोली को गोली लगी हैं। गौरतलब है कि यह वही व्यक्ति है जिसका कुछ समय पूर्व झोपड़ा जल गया था जिसमें उसकी एक भैंस भी जलकर मर गई थी। इस व्यक्ति के साथ दोहरी मार हुई हैं।
मंडार पुलिस थानाधिकारी कमलेश गहलोत और टीम ने ग्रामीणों की मदद से आखिर दोनों बदमाशों को उनकी स्विफ्ट कार के साथ पकड़ लिया हैं।