मंडार। महामारी के दौर में एक तरफ कुछ लोग बजरी का अवैध खनन, अवैध परिवहन, मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने में जुटे हैं तो दूसरी ओर समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खुले दिल से लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।
जैन संघ मंडार के प्रवीण भाई सुराणा के अनुसार सतीश कुमार भलेचन्द जी चौवटिया परिवार की तरफ से सभी कोरोना वॉरियर्स को भाप लेने की पोर्टेबल मशीन का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पत्रकार, पुलिसकर्मी, चिकित्सा विभाग के लोग, कोविड चेक पोस्ट पर ड्यूटी देने वाले कार्मिकों को भी इन भाप लेने की मशीन का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को मशीन के प्रयोग की जानकारी भी दी गई और इसके लाभ भी बताए गए।
कल मंडार के पत्रकारों को, कोविड चेक पोस्ट पर ड्यूटी देने वाले कार्मिकों को, पुलिसकर्मियों, शिक्षक आदि को यह भाप लेने की मशीन दी गई।
आज मंडार सरकारी अस्पताल में भी भाप लेने की मशीन प्रदान की गई। इस दौरान डॉ दीपक मेघवाल ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया। वही ग्राम पंचायत मंडार को भी भाप लेने वाली मशीन प्रदान की गई। जिस पर सरपंच परबतसिंह ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि भामाशाह सतीश कुमार के पिताजी भलेचन्द जी चौवटिया काफी समय पहले मंडार ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद पर भी अपनी सेवा दे चुके थे।