मंडार। अब डाकघर वो पुराना वाला डाकघर नहीं रहा, अब डाकघर में आपकों मिलेगी बैंक से भी बेहतरीन सुविधा और कई लाभ। जी हाँ! अब डाकघर आपके लिए लाया है बेहतरीन स्कीम, जल्द ही नजदीकी डाकघर से करें संपर्क। आज मंडार उपडाकघर पहुंचे डाक अधीक्षक सिरोही एसएम खान जई ने मंडार उपडाकघर के समस्त स्टॉफ से क्षेत्र की जानकारी ली साथ ही डाकघर की सभी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के अंतर्गत डाक विभाग आता है। डाकघर में बहुत शानदार योजनाएं चल रही है जिससें आम आदमी को काफ़ी फायदा मिलेगा साथ ही यहाँ पर आम आदमी का धन सुरक्षित भी रहता हैं। उन्होंने बताया कि बालिका की शिक्षा और उसके भविष्य की सुरक्षा हेतु सुकन्या समृद्धि योजना बहुत ही बढ़िया योजना है जिसमें 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी का सुकन्या समृद्धि का खाता खोला जा सकता हैं। इससे बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बल मिल रहा हैं। इसमें न्यूनतम 250 रुपये से खाता खोला जा सकता हैं। अधिक जानकारी के लिए जल्द ही नजदीक के पोस्ट ऑफिस में संपर्क करें। इसके साथ ही बीमा क्षेत्र में ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा की सुविधा भी फायदेमंद हैं। वही इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा भी बहुत बढ़िया हैं। यहाँ आधार कार्ड से भी पेमेंट होता हैं। साथ ही एप्प की सुविधा भी उपलब्ध हैं। आम आदमी के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद स्कीम डाकघर में उपलब्ध हैं।
किसी ने सही कहा है कि आज की बचत कल की मुस्कान होगी। साथ ही डाकघर में धन सुरक्षित भी रहेगा, क्योंकि डाकघर भारत सरकार का उपक्रम हैं। अब डाकघर के एप्प से डिजिटल रूप में बिलो का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, बैंक के लोन की किश्त समेत कई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एसपीओ सिरोही एम एस खान जई ने स्टॉफ सदस्य उपडाकघर मंडार को डाकघर की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण भी किया साथ ही कार्यालय में आ रही समस्याओं का समाधान करने का भी भरोसा दिया। इस दौरान धीरेंद्र सिंह सिस्टम मैनेजर मुख्य डाकघर सिरोही, बाबूलाल उपडाकपाल मंडार, ललित कुमार गोमतीवाल, प्रकाश गर्ग, रावताराम, जुमलाराम, उत्तम लाल रावल आदि मौजूद थे।