सिरोही। जिले के प्रभारी मंत्री एव खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘‘ भाया‘‘ कल यानी 22 मार्च से दो दिवसीय सिरोही जिले के दौरे पर रहेंगे,वे यहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिले के प्रभारी मंत्री एव खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘‘ भाया‘‘ 22 मार्च को दोपहर 2 बजे जालोर से प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे मेरमांडवाडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे।
शाम को 5 बजे सिरोही जिला मुख्यालय पर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। वही सांय 7 बजे माउंट आबू नगरपालिका में एकल खिडकी योजना का उद्घाटन एवं भवन निर्माण अनुमति का वितरण करेंगे । रात्रि 8 बजे होटल एसोसिएशन की समस्याओं पर विचार-विमर्श करेंगे एवं रात्रि विश्राम माउट आबू में करेंगे। 23 मार्च को प्रातः 10 बजे नक्की झील क्षेत्र में फ्री वाईफाई जोन का उद्घाटन करेगे एवं नक्की झील के पास रोज गार्डन का उद्घाटन करेेगे। माउंट आबू से प्रातः 11 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे जयपुर पहुंचेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय ने दी।