मगरीवाड़ा। पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में मगरीवाड़ा की प्रभावती देवी जोशी ने कांटे की टक्कर में जीत हासिल की। उनके चुनाव जीतकर मगरीवाड़ा पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर उनका एवं उनके पति गणपत जोशी का स्वागत किया।
इस दौरान ग्रामीण डीजे की धुन पर खूब थिरक रहे थे एवं गुलाल उड़ाकर खुशियां मना रहे थे। गांव की महिलाएं इस दौरान मंगल गीत गा रही थी तो वही युवा गगनभेदी जैकारें लगाकर वातावरण को उल्लासपूर्ण बना रहे थे।
यह विजय जुलूस बस स्टैंड से शुरू होकर प्रभावती देवी जोशी के निवास स्थान तक गया वहाँ पहुंचने पर उन्होंने अपने सभी वरिष्ठजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान बेटी को जीत की बधाई देने आए, उनके पिता रमणिक लाल जोशी की खुशियां तो मानों उफान मार रही थी। एक बाप के लिए अपनी बेटी की जीत एवं जीत के बाद की यह खुशियां बड़ा मायनें रखती हैं।
जीत के बाद बेटी के चेहरे पर जीत की ख़ुशी एवं चमक एक प्रकार से ऐसी लगती है जैसे पिता को मानों नया जीवन दे रही हो।
उनके पिता रमणिक लाल जोशी ने बताया कि आज मैं काफ़ी खुश हूं, केवल इसलिए नहीं कि मेरी बेटी चुनाव जीती बल्कि इसलिए कि आज पूरा गांव मेरी बेटी की जीत पर पलक पावड़े बिछाकर उसकी खुशियां दुगनी कर रहे हैं। एक बाप के लिए इससे बढ़कर ओर क्या खुशी हो सकती हैं। जब बेटी अपनी सफलता से माँ बाप का सिर गर्व से ऊंचा करती हैं।