सिरोही। जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में प्रशासन शहरों के संग अभियान -2021 की पूर्व तैयारियां के संबंध में बैठक आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने बैठक में प्रशासन गांवों के संग अभियान के उद्देशों एवं कार्य व्यवस्था की जानकारी दी और निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से आयोजित किए जाने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान में ग्रामीणों एवं शहरवासियों के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के लिए 15 सितम्बर से तैयारी शिविर आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें ताकि शिविर में मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके।
इन शिविरों में राजस्व के अलावा विभिन्न विभाग अपनी कार्य योजना बनाकर कार्य करे ताकि शिविर दिवस में ही मौके पर आमजन को लाभांवित किया जाए तथा उपखंड स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाए ताकि सूचनाओं को आदान-प्रदान किया जा सके।
उन्होंने शिविर प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शिविरों की सूचना दें और जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। इन शिविर के लिए एक पोर्टल तैयार किया जा रहे है प्रतिदिन उस पोर्टल को अपलोड किया जाए।
उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में अपनी कार्य योजना बनाकर अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ आए ताकि विभाग से संबंधित विस्तृत चर्चा की जा सके।
अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड ने प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की रूपरेखा एवं किए जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।