देरोल। प्रकृति में उल्लास,जीवन में उमंग और सृजन में उत्साह का संचार करने वाले मांगलिक पर्व बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती के ही मंदिर(विद्यालय) में माँ सरस्वती की वंदना का अवसर बड़े सौभाग्य का फल होता है यह कहना था अखिलेश सिंह चारण परिवहन निरीक्षक का। अवसर था बसन्त पंचमी का।
रेवदर उपखंड मुख्यालय से तीन किमी दूर देरोल में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कविता, नृत्य, गीत आदि पर कई शानदार प्रस्तुति दी गई। आयोजित कार्यक्रम में रेवदर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र सिंह देवड़ा, परिवहन निरीक्षक अखिलेश सिंह चारण, प्रगतिशील किसान छगनलाल माली का आतिथ्य रहा।
प्रिंसिपल केशर सिंह राव एवं अतिथियों द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर, पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आए अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत, सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह देवड़ा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के सूचना तकनीकी के युग में ऑनलाइन कार्य करते समय साइबर क्राइम से सावचेत रहे, बच कर अपना काम करें। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को पुलिस कैडेट कोर से लाभान्वित करने हेतु कैडेट कोर की शुरुआत करने और बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु महिला कांस्टेबल को विद्यालय भेजने का दिया आश्वासन।
वही अखिलेश सिंह चारण ने यातायात नियमों की जानकारी दी साथ ही हमेशा हेलमेट पहनने और बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाने की सलाह दी। साथ ही विद्यालय में चल रही बाल वाहिनियों का अवलोकन किया एवं माला पहनाकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचित कार्यकारिणी में हैड बॉय गोविन्द माली, हैड गर्ल दीपिका जोशी तथा प्रत्येक हाउस में कैप्टन, सांस्कृतिक सचिव, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सचिव, खेलकूद सचिव एवं कक्षा प्रतिनिधि को सहशैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करने हेतु बैंज प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसीपल केशर सिंह राव द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।