पोसीतरा। जिले के दौरे पर रहे जिला प्रभारी मंत्री, खनन एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को ग्राम पंचायत पोसीतरा के जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। वही सिरोही – शिवगंज विधायक संयम लोढा एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद को भी ये ज्ञापन सौपे गए।
जनप्रतिनिधियों द्वारा जो ज्ञापन सौपे गए उसमें जो मुख्य मांग थी वो ये है-
- गांव पोसीतरा के बीच पुराने स्कूल भवन में कक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत कराने की मांग।
- ग्राम पोसीतरा में खारूआ नाले पर पुल निर्माण करने की मांग ज्ञापन में की गई।
- पोसीतरा से दादरला जाने वाले कच्चे मार्ग पर डामरीकरण करवाने हेतु भी ज्ञापन सौंपा गया। यह मार्ग कई धार्मिक स्थलों को जोड़ते हैं।
- ग्राम पोसीतरा में सोनगरजी मगरी के पास अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु भी ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि गांव की गौचर भूमि एवं मगरी किस्म की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हो गया है उसे हटाया जाए। इस दौरान उपसरपंच प्रतिनिधि सुरजपालसिंह देवड़ा, नोनाराम चौधरी, सवाराम, राजू चौधरी, निरज पुरोहित, देवेंद्र आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे।