सिरोही। स्थानीय पैलेस रोड स्थित राजस्थान फ़िल्म अकादमी सेंटर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अकादमी में महिलाओ व बच्चियों के लिए पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
जिसमें 51 बच्चियों ने हिस्सा लिया, जिसमें निम्न बालिकाएं – प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।
- रंगोली प्रतियोगिता में 1- प्राची सोनी, 2- हेतल, 3- सपना माली
- महेंदी प्रतियोगिता में 1- निकिता सोलंकी, 2- कोमल, 3- आरजू रावल
- सलाद प्रतियोगिता में 1- प्रीति, 2- ललिता, 3- स्नेहा
- नृत्य प्रतियोगिता में 1- जिगनासा, 2- सिद्धि और कपाली, 3- दृश्या और यामिना
- संगीत/ भाषण प्रतियोगिता में 1- वर्षा खण्डेलवाल, 2- आरजू रावल, 3- नीलम
विजेता रही सभी बालिकाओं को पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर राजस्थान फ़िल्म अकादमी के निदेशक दिलीप पटेल ने उपस्थित लोगों को विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक पुरुष इतिहास का निर्माण करता है, पर एक महिला इतिहास और पुरुष दोनों का निर्माण करती है। आज देश के हर क्षेत्र में महिला अपनी प्रतिभा और हुनर से देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रही है। आप भी अपनी कड़ी मेहनत व दृढ़ इरादों से शिक्षा, कला, ज्ञान, विज्ञान, शिल्प, खेल, हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से अपने परिवार, समाज, राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकती है।
एलटीएफ क्लास के अध्यापक भरत चौधरी हीरम चौधरी ने कहा कि बेटियां इस देश का भविष्य है। बेटियों के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं।
राजस्थान फिल्म एकेडमी व एलटीएफ लाइट द फ्यूचर की तरफ से महिला दिवस पर सहभागिता निभाने वाली सभी बहिनो को निःशुल्क एक माह की क्लास दी जाएगी।
इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व महिला कॉलेज प्रेसिडेंट आरजू रावल, जिगनासा रावल, बाल कलाकार आरोही, एंकर मनीष, उपमन्यु झाडोली, वर्षा पटेल, धनपाल सिंह, देव चौहान आदि उपस्थित रहे।
पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन की खबर पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।