मंडार। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा व सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टाक ने गुंदरी स्थित कोरोना चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिरोही विधायक ने अलग-अलग जिलों के लिए बनाए गए काउंटर का निरीक्षण किया व चेक पोस्ट प्रभारी से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान विधायक व एसपी ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। विधायक संयम लोढा ने चेक पोस्ट प्रभारी सूरज चौहान व पुलिस के जवानों से कहा कि कोई भी व्यक्ति बाहरी राज्य से आने वाला आरटीपीसीआर रिपोर्ट बताए बिना प्रवेश नहीं करें। विधायक ने सरकारी हॉस्पिटल में का भी निरीक्षण किया एवं मंडार सरपंच परबत सिंह देवड़ा एवं डॉ दीपक मेघवाल से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में जानकारी ली। विधायक ने 12 ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात कही। मंडार सरपंच ने पीएससी को सीएससी बनाने के लिए भी कहा जिस पर विधायक ने कहा कि जल्द ही सीएससी में क्रमोन्नत किया जाएगा। विधायक ने सीएमएचओ को भी पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए वहीं रेवदर में कोविड कंसन्ट्रेशन सेंटर चल नही रहा था जिसकी जानकारी कोविंद प्रबंधन कमेटी की बैठक में लेने के बाद प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोडा से बात कर सहमति दिलाई। मेडिकल ऑफिसर लगा कर कोविड का सेंटर लगाने की बात कही। इस मौके पर सीएमएसओ राजेश कुमार, रेवदर एसडीएम रामजी भाई कलबी, पुलिस उपअधीक्षक रेवदर नरेंद्र सिंह, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, कोविड इंस्पेक्टर पुनमसिंह सोलंकी, उपतहसीलदार रामलाल जाट, मंडार थाना अधिकारी कमलेश गहलोत, सरपंच परबतसिंह, कांग्रेसी कार्यकर्ता फजल मोहम्मद, मफतलाल बुनकर, इब्राहिम खां, इम्तियाज भाटी, सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ सिंह देवड़ा उपस्थित थे।
You are here: Home / देश दुनिया / सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा और जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने राजस्थान गुजरात बॉर्डर और पीएससी मंडार का किया निरीक्षण
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
गुन्दरी रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज (मोटर वर्क शॉप) का हुआ शुभारंभ
मण्डार। कस्बें के गुन्दरी मार्ग हाइवे रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज का आज शुभ मुहूर्त में शुभारंभ हुआ। इस दौरान मण्डार उपसरपंच … आगे पढ़ें » about गुन्दरी रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज (मोटर वर्क शॉप) का हुआ शुभारंभ
- निपुण मेले के दौरान गाँधीजी एवं शास्त्री जी को किया गया याद एवं उनके आदर्शों पर चलने की ली शपथ
- गौसेवा, पक्षी सेवा एवं मूक बधिर बच्चों की सेवा कर भाजपा अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह देवड़ा ने मनाया अपना जन्मदिन
- खेल से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है- दीपेंद्र सिंह देवड़ा
- प्रधान राधिका अर्जुन देवासी के आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक किशोरी मेले का हुआ आयोजन