कालन्द्री। निकट के मामावली गांव मे गुरूवार 22 जुलाई को पोमती माताजी मंदिर मे राजपुरोहित समाज की बेटियों का सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में गांव की उन बेटियों ने भाग लिया जिनकी शादी हो चुकी है एवं जो ससुराल गईं हुई है।
सिरोही जिले में यह पहला सम्मेलन है जिसमे बेटियो ने भाईयों की खुशहाली व दीर्घ आयु के लिए पीहर आकर विधिवत पूजा कर भाईयों की खुशहाली हेतु शुभकामनाएं की।
इस मौके पर जिले के लगभग 50 गांवों की राजपुरोहित समाज की बेटियों ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम पोमती माताजी मंदिर प्रांगण में सरनुआ पहाड़ पर विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस दौरान बेटियों ने पोमती माताजी की जैकारों के साथ पूजा अर्चना कर प्रसादी का भोग चढ़ाया साथ ही मंगलगीत गाकर गांव की खुशहाली व अच्छी बरसात के लिए कामना की।
इस दौरान माताजी के दरबार में राजपुरोहित समाज की बेटियों द्वारा डांडिया रास कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।आयोजित कार्यक्रम में करीब 135 बेटियों ने भाग लिया,इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे।
कालंद्री से हमारे विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित’जुगनू’की खास रिपार्ट।