कालंद्री। निकट के सिरोडी गांव में शुक्रवार को राजपुरोहित समाज आबूगोड़ परगना का स्नेह मिलन व अतिथि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। साथ ही क्षेत्र में अच्छी बरसात व खुशहाली की मंगल कामनाओं के साथ प्रकृति की गोद में स्थित कुण्डेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन का लाभ प्राप्त किया गया।
समारोह में सरूपगंज थाना अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, ब्रह्मधाम ट्रस्ट कालन्द्री के अध्यक्ष कन्हैयालाल तंवरी,राजपुरोहित समृद्धि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष-प्रतापराज जेतपुरा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार तथा प्रसिद्ध मंच संचालक जिला सीएलजी सदस्य सुरेश जुगनू वलदरा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष देवाराम पुरोहित आदि का आतिथ्य रहा।
आयोजक परिवार के समाजसेवी अजयराज पुरोहित पोसिंतरा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय करवाते हुए स्वागत भाषण में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन समाज के बिना अधूरा है,आदमी की पहचान और शान समाज पर आधारित है और सभी में सामाजिकता का गुण होना चाहिए। साथ ही दया को धर्म का मूल आधार बताते हुए कहा कि जीव,जन्तु, पशु-पक्षी व जरूरतमंद की सेवा व सहयोग करना ही पुण्य और परमार्थ का कार्य है। अतिथियों का माला,साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथियों का मुख्य द्वार पर सोमैया कर स्वागत किया गया।
थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में गणमान्य व जागरूक बंधुओं को आगे आने की अपील करते हुए कहा की शिक्षा ही जीवन का आधार है और शिक्षा ही जीवन का सार हैं। साथ ही बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की एक बालिका पढ़ती है तो वह आने वाली तीन पीढ़ियों को शिक्षित करती है।
ब्रह्म-धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालाल ने कहा की समाज की एकता ही समाज का धन है साथ ही ब्रह्मधाम को मजबूत व ताकतवर बनाने के लिए आप सभी के अमूल्य सहयोग एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता है हम सभी मिलकर ही ब्रह्मधाम का विकास कर सकते है एवं करेंगे।
राजपुरोहित समृद्धि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपुरोहित वेलफेयर ट्रस्ट पालनपुर के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रताप राज जैतपुरा ने आयोजक परिवार के अजयराज प्रेमराज पोसिंतरा परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके नेक और सराहनीय कार्य की प्रशंसा की साथ ही उनके सामाजिक सरोकारों व समाजसेवा के कार्यों में लगातार अग्रणी रहने पर बधाई दी।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार सुरेश जुगनू वलदरा ने समाज में शिक्षा क्रांति लाने व युवाओं को उच्च शिक्षा देने व समाज की बेटियों को उच्च शिक्षा से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की अपील करते हुए कहा की वर्तमान सूचना और टेक्नोलॉजी के युग में शिक्षा ही जीवन का आधार स्तंभ व सच्चा साथी हैं। साथ ही शिक्षा को ही जीवन का सच्चा मित्र और साथी बताया।
इस दौरान अजयराज पोसीन्तरा, मिठालाल पोसीन्तरा, चुन्नीलाल सणपरा, खंगारराम वाण, झालाराम पोसीन्तरा, मिठालाल सनवाडा, उदयराज पोसीन्तरा, धीरज, भंवरलाल पामेरा, देवराज वाण, शांतीलाल मामावली, आकाश पोसीन्तरा, चेलाराम वाण, दिलीप पुरोहित, इन्द्रजीत राजगुरू, लक्षमणराज ,गणेशराम तंवरी समेत कई समाज बन्धु आबूगोड़ परगना के लोग मौजूद रहे।
अतिथियों ने सुन्दर आयोजन के लिए व सामाजिक सरोकारो में अग्रणीय रहने पर अजयराज पोसिंतरा का आभार जताते हुए उनका भव्य स्वागत किया।
हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की ख़ास रिपोर्ट।