सिरोही। राजपूत समाज ने विरेन्द्रसिंह चौहान,दिलीपसिंह माडाणी,करणी सेना के सुजानसिंह वडवज के नेतृत्व में जिला कलक्टर सिरोही को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्यपाल राजस्थान के नाम पर एक ज्ञापन सौपा। आज दिए गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष सुजानसिंह वडवज ने बताया कि राजस्थान से दिल्ली जाते समय हरियाणा बॉर्डर पर फर्जी किसानों द्वारा पूर्व विधायक, सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी एवं भामाशाह प्रेमसिंह बाजोर की गाडी पर हमला किया था।
जिसकों लेकर राजपूत समाज सहित 36 कौम में आक्रोश हैं। उनके अनुसार हम इस घटना कि निंदा करते है। 25 जुलाई को राजस्थान से दिल्ली जाते समय हरियाणा बॉर्डर पर कुछ फर्जी किसानों द्वारा किसान आंदोलन के नाम पर प्रेमसिंह बाजोर की गाड़ी पर जानलेवा हमला किया था।
जिलाध्यक्ष सुजानसिंह वडवज ने बताया बताया कि पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजोर एक राजनेता से अधिक जननेता है। इनके द्वारा उनके संपर्क में आने वाले हर जरूरतमंद व्यक्ति की हमेशा सहायता की गई हैं। मातृभूमि की रक्षा में बलिदान होने वाले सैनिकों की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने का कार्य उनके द्वारा स्वयं अपने खर्च से चलाया जा रहा हैं।
सभी जाति एवं समाजों की शिक्षा आदि के लिए भी बाजोर द्वारा मुक्त हस्त से सहयोग किया गया एवं किया जा रहा हैं। यह सब कार्य बाजोर के व्यक्तित्व को ऊंचाई प्रदान करता हैं। ऐसे भामाशाह व्यक्ति के ऊपर किसान आंदोलन के नाम पर किया हमला एवं अभद्रता निंदनीय हैं।
इस घटना को लेकर लोगों में काफ़ी आक्रोश है, उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ त्वरित रूप से कार्रवाई करें एवं उन्हें गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। साथ ही ऐसे ही अराजक आंदोलनकर्ताओं को प्रोत्साहित करने वाले तत्वों के प्रति भी संज्ञान लेवे। यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो पुरे राजस्थान में राजपूत समाज सभी 36 कौम को साथ लेकर विरोध प्रदर्शन करेगा। उसकी जिम्मेदारी सरकार, प्रशासन की होगी।
आज दिए गए ज्ञापन के दौरान विरेन्द्रसिंह चौहान, दिलीपसिंह मांडाणी, करणी सेना जिलाध्यक्ष सुजानसिंह वडवज, दीपेंद्र सिंह पीथापुरा, हेमन्त पुरोहित सिदरथ, करणी सेना तहसील अध्यक्ष हरिसिंह रेवदर, अजीत सिंह निम्बोडा, ईश्वरसिंह थल, प्रकाशराज रावल जीरावल, महीपालसिंह जसोल, अर्जुनसिंह ड़बाणी, रमेशसिंह सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।