
मंडार। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के द्वारा रेवदर विधानसभा क्षेत्र में अनादरा और मंडार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदलवाने और रेवदर उपखंड मुख्यालय पर ट्रोमा सेंटर खुलवाने के संबंध में इसे बजट घोषणा 2021-22 में जुड़वाने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखे गए हैं। इस बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय द्वारा निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर को भी इस बारे में आवश्यक कार्रवाई हेतु लिखा गया हैं। आशा है जल्द ही शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद नीरज डांगी द्वारा क्षेत्र में कई नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग भी रखी हैं।
स्थानीय कांग्रेस के युवा नेता महेश अग्रवाल के अनुसार हमारें नेता राज्यसभा सांसद नीरज डांगी रेवदर आबूरोड विधानसभा के लिए बहुत ही बड़े आधारभूत विकास की सोच रखते हैं। जल्द ही यहाँ के लोगों हेतु कई महत्वपूर्ण काम होंगे। हमारी अशोक गहलोत की संवेदनशील सरकार जनकल्याणकारी सरकार हैं।