नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद ने नीरज डांगी ने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से राजस्थान में वर्तमान में संचालित और नए केन्द्रीय विद्यालयों की प्रगति एवं वस्तुस्थिति पर प्रश्न करते हुए यह जानना चाहा कि विगत 3 वर्षों के दौरान देश में, विशेषकर राजस्थान में कुल कितने केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने की घोषणा की गई है।
इसके अतिरिक्त राजस्थान में वर्तमान में कार्यरत एवं स्थापित किये जाने के लिए घोषित केन्द्रीय विद्यालयों का सरकार से जिलेवार विस्तृत ब्यौरा मांगा और डांगी ने निमार्णाधीन केन्द्रीय विद्यालयों के निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावित तिथि एवं निर्माण कार्यो में यदि कोई बाधा आ रही है तो उसका भी विस्तृत ब्यौरा मांगा।
राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने राज्यसभा में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से जनजाति क्षेत्र के विकास में आ रही बाधाओं और इस क्षेत्र की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बजट के अभाव में बरती जा रही शिथिलता पर चिन्ता जाहिर करते हुए जनजातीय कार्यमंत्री से प्रश्न किया कि क्या सरकार द्वारा केन्द्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों को एक जनजातीय उप-योजना (टी.एस.पी) तैयार करने और जनसंख्या के प्रतिशत के अनुपात में कितना बजट आवंटित किया गया है और इस निधि का आवंटन सुनिश्चत करने के सम्बन्ध क्या कोई दिशा निर्देश जारी किये गये है?
साथ ही डांगी ने जनजातीय कार्यक्रमों के लिए आवंटित निधि के अन्यत्र उपयोग को रोकने एवं इसकी आवश्यकता के अनुरूप उपयोग किये जाने के लिए किये जा रहे प्रयासों और विगत 5 वर्षों के दौरान जनजातीय विकास कार्यक्रमों के लिए व्यय की गई धनराशि का विस्तृत ब्यौरा भी मांगा है।
राज्यसभा सांसद ने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से राजस्थान में वर्तमान में संचालित और नए केन्द्रीय विद्यालयों की प्रगति एवं वस्तुस्थिति पर प्रश्न करते हुए यह जानना चाहा कि विगत 3 वर्षों के दौरान देश में, विशेषकर राजस्थान में कुल कितने केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने की घोषणा की गई है।
इसके अतिरिक्त राजस्थान में वर्तमान में कार्यरत एवं स्थापित किये जाने के लिए घोषित केन्द्रीय विद्यालयों का सरकार से जिलेवार विस्तृत ब्यौरा मांगा और डांगी ने निमार्णाधीन केन्द्रीय विद्यालयों के निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावित तिथि एवं निर्माण कार्यो में यदि कोई बाधा आ रही है तो उसका भी विस्तृत ब्यौरा मांगा।
जिसके प्रतिउत्तर में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अवगत कराया कि केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य एक सतत् प्रक्रिया है। विगत 3 वर्षो में 69 केन्द्रीय विद्यालयों का अनुमोदन किया गया है और इन स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालयों में राजस्थान के लिए 2 केन्द्रीय विद्यालय क्रमश: रेलवे कॉलोनी, बांदीकुई, जिला दौसा एवं प्रतापगढ़ सम्मलित है और दोनों ही केन्द्रीय विद्यालय कार्यात्मक है।