कालन्द्री। बुधवार सुबह करोडिया हनुमानजी मंदिर आश्रम कालन्द्री से संत रामानंदजी महाराज ने जालोर श्रीआत्मानंदजी सरस्वती गुरु मंदिर मे चातुर्मास के लिए प्रस्थान किया।
इससे पूर्व हनुमानजी मंदिर मे पूजा अर्चना की। इस दौरान भक्तो ने गुरुदेव की पूजा कर आशीर्वाद लिया व फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया, जैकारो से वातावरण भक्तिमय हो गया था। साथ ही मंगलगीत और ढोल की ताल पर भक्तों ने नाचते गाते गुरुदेव को रथ मे बैठाकर विदाई दी।
इस दौरान कई भक्त उनके साथ रहे। इस दौरान मंडवारिया, वराडा, रायपुरिया समेत कई गांवो मे गुरुदेव के पहुंचने पर भक्तों ने भव्य स्वागत किया। शाम को ऊण गांव मे रात्रि विश्राम होगा और सुबह गुरुवार 22 जुलाई को जालोर गुरु मंदिर में प्रवेश होगा साथ ही 23 जुलाई को रात्रि मे भक्ति संध्या होगी तथा 24 जुलाई गुरुपूर्णिमा को सुबह आठ बजे से गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा।
गुरुदेव के चातुर्मास हेतु प्रस्थान के दौरान भक्तगण गंगासिंह राठौड, डूंगरसिंह राठौड, स्वरूपसिंह राठौड, जब्बरसिंह खुडाला, दीपाराम, मंगलसिंह बडगांव, ऊगमसिंह, वसंत, कमलेश पुरोहित, बाबुसिंह ओडवाडा, भूराराम कवराडा, प्रभाशंकर, सुरेश वलदरा, रमेशसिंह बामणेरा, महेन्द्र मंडवारीया, प्रवीण वराडा आदि मौजूद रहे।
कालंद्री से हमारे विशेष संवाददाता सुरेश जुगनू कालन्द्री की खास रिपार्ट।
सुरेश जुगनू के संपर्क सूत्र- 9829603717