बरलूट। निकट के बरलुट गांव के रणछोड़ कुमार गर्ग का राजस्थान प्रशासनिक सेवा मे चयन होने पर मित्रो शुभचिंतको ने मुंह मीठा कर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।
गर्ग वर्तमान मे कनिष्ठ सहायक (रा.उ. मा.वि.,मुड़तरा सिली, जालोर) में जुलाई 2020 से कार्यरत है तथा पिता वगता राम गर्ग व्याख्याता रा.उ. मा.वि.,नवारा सिरोही मे पदस्थापित है। इनकी स्कूलिंग-बरलूट से ही हुई फिर राजकीय पीजी कॉलेज सिरोही से बीएससी तथा राजस्थान विश्वविद्यालय से एमए इतिहास से की और प्रथम प्रयास मे ही मेरिट और रिजल्ट के अनुसार अधीनस्थ सेवा मे चयन हुआ है।
सिरोही में कॉलेज के दौरान ही सिविल सेवा के प्रति रुचि जगी, 2017 के बाद तैयारी हेतु प्रयत्न शुरू किया। 2018 आर एस की भर्ती में पहली बार दिया एग्जाम। समाज सेवा में योगदान और सिविल सेवाओं के प्रति सहज आकर्षण के चलते बनाया था तैयारी का मानस।
एलडीसी में पदस्थापन के बाद टाइम मैनेजमेंट से की तैयारी। स्कूल समय के उपरांत मिले समय का किया सदुपयोग। स्कूल के स्टॉफ का सहयोगात्मक रहा रवैया।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजी आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान, माता पिता, बड़े भाई डॉ हितेश गर्ग, परिवार अध्यापक गण और मित्रों को दिया। उन्होंने बताया कि सुदर्शन क्रिया ने उन्हें मानसिक सम्बल और तनाव प्रबंधन में की सहायता।
बरलूट से हमारे विशेष संवाददाता सुरेश कुमार पुरोहित’जुगनू’ की खास रिपोर्ट।