रेवदर। रेवदर में भाजपा से उम्मीदवारों की लंबी लाईन लग रही हैं। नामांकन पत्र भरनें के आज चौथें दिन रेवदर (19) से भाजपा की संभावित उम्मीदवार के रूप में शांता देवी पत्नी कसनाराम घांची, मीतु अग्रवाल पत्नी वरुण कुमार अग्रवाल एवं लक्ष्मी देवी पत्नी गोदाराम चौधरी ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी रामजीभाई कलबी(एसडीएम) रेवदर को पेश किया।
इसी क्रम में पंचायत समिति रेवदर, चुनाव के नामांकन पत्र भरनें के आज चौथे दिन इसी रेवदर (19) से कांग्रेस की सदूदेवी पत्नी लाखाराम चौधरी ने भी कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र रामजीभाई कलबी-रिटर्निंग अधिकारी(एसडीएम) रेवदर को पेश किया।
सभी महिला उम्मीदवारों ने रेवदर पंचायत समिति के विकास के लिए एवं विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए सक्रिय रहने का भरोसा जताया हैं।
इस दौरान रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, गोदाराम चौधरी, राहुल जोशी, लक्ष्मी देवी चौधरी, मीतु अग्रवाल, शांता देवी, चुन्नीलाल घांची, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, अशोक घांची, नितेश मेवाड़ा, वरुण कुमार, लाखाराम चौधरी, रेवदर उपसरपंच प्रकाश घांची, गणपतलाल जोशी, धीराराम देवासी ढिबड़ी, शंकर लाल घांची एवं हरीश कुमार सहित कई भाजपा एवं कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।