रेवदर–पादर। इस बार के पंचायत समिति रेवदर के चुनाव में महिला शक्ति की वाक़ई ज्यादा अहमियत देखी जा रही हैं। जो बहुत ही अच्छा संकेत है कि मातृ शक्ति की ताकत बढ़ रही हैं।

नामांकन पत्र भरनें के आज चौथें दिन निर्वाचन क्षेत्र (12) से कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार के रूप में कन्या कुंवर पत्नी डूंगर सिंह ने तो वही निर्वाचन क्षेत्र (6) गुंदवाड़ा-पादर से सोवन कुंवर पत्नी गोविन्द सिंह ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी रामजीभाई कलबी(एसडीएम) रेवदर को पेश किया।
इसी क्रम में पंचायत समिति रेवदर, चुनाव के नामांकन पत्र भरनें के आज चौथे दिन निर्वाचन क्षेत्र (13) से अगराराम पुत्र वीराराम ने भी कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र रामजीभाई कलबी-रिटर्निंग अधिकारी(एसडीएम) रेवदर को पेश किया।
इस दौरान भवानी सिंह भटाणा, डूंगर सिंह, गोविन्द सिंह, लाखाराम चौधरी, लक्ष्मण सिंह, लुनोल, गोविन्द सिंह सेलवाड़ा, ईश्वर सिंह थल, कल्याण सिंह लुनोल, राजेन्द्र सिंह, हीरसिंह बीका जेतावाड़ा, शंकर कोली सुलीवा, पुराराम मेघवाल, हेमाराम देवासी जीरावल, मुकेश मेघवाल, हरीश कुमार सहित कई कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।