रेवदर। विधायक जगसीराम कोली ने स्थानीय चौपहिया वाहनों से जबरन मनचाही टोल वसूली को समाप्त करने एवं जगह जगह से क्षतिग्रस्त सड़क पर डामरीकरण करने की मांग का मुद्दा उठाया।
स्थानीय विधायक जगसीराम कोली ने राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के नियम 295 के तहत सिरोही – रेवदर-मंडार-डीसा हाईवे सड़क संख्या-27 की बदहाल स्थिति के बावजूद करोटी एवं मंडार के दो-दो टोल प्लाजा पर नित्य प्रति एक से अधिक बार 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले स्थानीय चौपहिया वाहनों से जबरन मनचाही टोल वसूली को समाप्त करने एवं जगह जगह से क्षतिग्रस्त सड़क पर डामरीकरण करने की मांग का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सिरोही रेवदर मंडार डीसा कांडला गुजरात के लिए पहुंचने वाले स्टेट हाइवे 27 पर करोटी गांव एवं मंडार पर अलग-अलग दो टोल प्लाजा बनाकर पिकअप जैसे स्थानीय ऐसे चौपहिया वाहनों से मनचाही टोल राशि वसूली जा रही है। जो एक ही दिन में कई बार मात्र 2 से 3 किलोमीटर या इससे भी कम दूरी तय करके अपने छोटे मोटे रोजगार चला कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। स्थानीय गाड़ी वाले सस्ती से सस्ती मालवाहक परिवहन सेवा स्थानीय व्यापारियों व आम जरूरतमंद ग्रामीण नागरिक बंधुओं को उपलब्ध करवा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि टोल प्लाजा संचालकों के शोषण से किसान वर्ग भी परेशान है। किसान अपनी फल सब्जियों कृषि उत्पाद के विपणन हेतु कम दूरियों पर ले जाकर अपने कृषि एवं फल सब्जियों को बाजार में बेचने जाते है, उन्हें भी टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है। विधायक कोली ने कहा कि उक्त स्टेट हाइवे के निर्माण से लेकर आज दिनांक तक इस सड़क की एक बार भी मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं करवा गया है। ऐसी परिस्थितियों में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने लोक महत्व में सरकार से सड़क का डामरीकरण करवाने व दोनों टोल नाकों के आसपास 2 से 3 किलोमीटर का आवागमन करने वाले स्थानीय चौपहिया माल परिवहन व यात्री परिवहन को विशेषकर पेट्रोल डीजल की महंगाई, लंबे कोरोना काल से उपजे मंडी के दौर से पीड़ित पिकअप एवं कृषि वाहनों में टोल वसूली को बंद करने की मांग की।