रेवदर। भाजपा की उम्मीदवार राधिका अर्जुनराम देवासी करोटी, पंचायत समिति रेवदर की पहली ओबीसी महिला प्रधान निर्वाचित हुई।
आज प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा की राधिका देवासी को कांग्रेस से डबल मत प्राप्त हुए। जहाँ कांग्रेस से प्रधान पद की उम्मीदवार दानुदेवी चौधरी को सात मत प्राप्त हुए तो वही भाजपा की राधिका देवासी को 14 मत प्राप्त हुए।
जबकि भाजपा के 13 प्रत्याशी ही चुनाव जीते है, निर्दलीय सदस्य शंकरलाल कोली (डाक-धवली) ने भी भाजपा के पक्ष में राधिका देवासी को वोट दिया। इस प्रकार राधिका देवासी 7 मतों से विजय रही।
पंचायत समिति रेवदर में आज राधिका देवासी पहली ओबीसी महिला प्रधान निर्वाचित हुए हैं। उपखंड अधिकारी रामजीभाई कलबी ने राधिका देवासी को प्रधान पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रेवदर नरेंद्र सिंह देवड़ा, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, पटवारी जगदीश रावल, हिम्मत सिंह समेत कई अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था में लगे हुए थे। कल उपप्रधान का चुनाव होगा