जीरावल। रेवदर से जीरावल जैन तीर्थ सड़क के मामलें को रेवदर-आबूरोड विधायक जगसीराम कोली द्वारा अभी विधानसभा में उठाया गया था। गौरतलब है कि इस सड़क का काम अधूरा पड़ा है जिससे हर कोई परेशान हो रहा हैं। प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन “भाया जी” अभी ज़िले के दौरे पर है उनसे भी आग्रह है कि वे खुद इस सड़क को देखे। क्योंकि वे स्वंय जीरावल जैन तीर्थ आएंगे।
मंत्रीजी यहां का सिस्टम संवेदनशील नहीं है!
मंत्रीजी इसी जीरावल सड़क पर अभी कुछ दिनों पूर्व एक बड़ा पत्थर ट्रक से सड़क पर गिरा था जिससे सड़क धंस गई थी और खड्डा तक हो गया था। यह जगह जीरावल से रेवदर की तरफ एक घुमावदार मोड़ पर हैं। लेकिन ज़िम्मेदार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा इस खड्डे को पाटने के लिए कोई भी समुचित समाधान नहीं किया गया।
इस संबंध में मीडिया द्वारा पीडब्ल्यूडी के एईएन प्रदीप पंवार को मोबाईल से सूचना दी गई थी कि ऐसे घुमावदार मोड़ पर पड़े खड्डे से दुर्घटना हो सकती है लेकिन जिम्मेदारो द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। सूचना देने के तीन दिन बाद इसी सड़क पर इसी मोड़ में रात्रि को कार और मोटरसाइकिल की सड़क दुर्घटना हुई जिसमें छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद अगले दिन भी खड्डे को डामरीकरण से पाटने की बजाय केवल लीपापोती की गई। माननीय मंत्रीजी यह खड्डे वापस दुर्घटना में कई परिवारों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों पर नकेल कसने का कार्य किया जाए। घुमावदार मोड़ पर पड़े खड्डे का डामरीकरण करवाया जाए साथ ही अधूरी पड़ी सड़क का पूर्ण डामरीकरण कर आमजन और दर्शनार्थियों को लाभान्वित करें।