रेवदर। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ(पंजी) जयपुर, जिला शाखा सिरोही के निर्देश पर ब्लॉक रेवदर के ग्राम विकास अधिकारियों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम विकास अधिकारी पंचायत समिति-रेवदर, मनहर विश्नोई एवं उपखण्ड अधिकारी रेवदर के प्रतिनिधि-उपतहसीलदार रेवदर को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्राम विकास अधिकारी वर्ग प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग हैं। कोरोना महामारी में हमनें जान जोखिम में डाल कर कार्य किया हैं। हमारे करीब 12 ग्राम विकास अधिकारियों ने तो अपनी जान तक कोरोना में खो दी।
ग्राम विकास अधिकारी संघ अपनी कई मांगो जैसे वेतन विसंगति, ग्राम विकास अधिकारी के 4000 पदों पर भर्ती, जिला कैडर परिवर्तन नीति, 5 वर्षो से लंबित पदोन्नति, कैडर स्ट्रैथन एवं नो लिखित समझौतो को लागू करवाना एवं पंचायत स्तर की समस्याओं का समाधान चाहता हैं।
उन्होंने कहा कि समय रहते संगठन की समस्याओं, मांगो का समाधान नहीं किया गया तो स्थगित आंदोलन पुनः शुरू किया जाएगा। जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार एवं शासन-प्रशासन की होगी।
इस दौरान जिला महामंत्री लक्ष्मीलाल जीनगर, ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत कुमार वाणिका, कुशला राम, गोविन्द सैनी, प्रकाश देवासी, रमेश सुथार, रमेश प्रजापत, कमलेश पुरोहित, राजकुमार, राजेश कुमार, कन्हैया लाल लखारा, हितेश बामणिया, सत्यनारायण कुमावत, कृष्णलाल राणा सहित कई ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।