मंडार। लीलाधारी महादेव की नगरी मंडार में आज ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक सोनाराम तीरगर के सेवानिवृत्त होने पर, सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि सोनाराम तीरगर ने करीब 43 वर्ष की गौरवमयी सेवा पूर्ण की हैं।
इनकी प्रथम पोस्टिंग शिवगंज की जनता ग्राम सेवा सहकारी समिति में 1978 में हुई थी। इसके बाद 1980 से 1990 तक मगरीवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति में सेवा दी। उसके बाद करीब दो साल तक रेवदर ग्राम सेवा सहकारी समिति में सेवा दी। दिसम्बर 1992 से लगाकर आज दिनांक तक 30 जनवरी 2021 तक करीब 28 वर्ष की सेवा मंडार ग्राम सेवा सहकारी समिति में पूर्ण की।
आयोजित कार्यक्रम में मंडार ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष छगनलाल राणा, मंडार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, सोरडा सरपंच लेहराराम भाट, सुपरवाईजर मलसिंह पंवार, ऋण पर्यवेक्षक बालकिशन, मंडार एससीसीबी मैनेजर शिवशंकर शर्मा, समिति उपाध्यक्ष छगनलाल कोली, सरदार सिंह, हितेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह आदि का आतिथ्य रहा।
आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे सोनाराम तीरगर को अध्यक्ष छगनलाल राणा, सहायक मावाराम, हितेश पंचाल द्वारा भेंट स्वरूप एक चांदी का गिलास, स्मृति चिह्न के रूप में एक तलवार और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर प्रदान की। इस दौरान आये अतिथियों का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान सोरडा, मगरीवाडा, जेतावाड़ा एवं रायपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा भी आरओ वॉटर मशीन भेंट की गई। आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्थापक थानसिंह इंदा, केसर सिंह देवड़ा, नरसी लाल शर्मा, शैतान सिंह, भाग्यवीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राजूसिंह, रणजीत सिंह, नारायण लाल, रुडाराम, भटाणा से ललित कुमार पुरोहित, कालूराम मेघवाल, दिनेश कुमार, मारोल से ताराराम मेघवाल, बिकनवास से जैसाराम मेघवाल, कैलाश, गुलाबगंज से भूराराम मेघवाल, निम्बज से चेलाराम राणा, शांतिलाल पुरोहित, डायाराम चौधरी, गुलाब नबी, पीरू, हितेश कुमार, महिपाल सिंह वरमाण, मफतलाल बुनकर, हितेश जैन, रणजीत सिंह परिहार, अशरफ भाटी, अरविंद कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ने व्यवस्थापक सोनाराम तीरगर के कार्यो भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में गोविन्द कुमार ने मंच संचालन किया।
कार्यक्रम के अंत में सोनाराम तीरगर ने आये सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। मंडार ग्राम सेवा सहकारी समिति का चार्ज अब मावाराम के कंधों पर होगा। अध्यक्ष छगनलाल राणा ने मावाराम एवं हितेश पंचाल का भी साफा पहनाकर स्वागत किया।