सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने राजस्व न्यायालय में मामलों के निस्तारण पर पूरा ध्यान दिया जिसके कारण सिरोही जिला राज्य में अव्वल रहा है। इसी बीच प्रदेश में कोरोना महामारी की लहर में भी कोरोना पर काबू पाने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन की टीम बहुत एक्टिव रही और इसी दरम्यान राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों पर निरन्तर सुनवाई कर कई अहम प्रकरणों का निस्तारण किया है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि एक अप्रैल 2020 को 447 मुकदमे विचाराधीन थे । एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक 648 मामले दर्ज हुए । उन्होंने नियमित सुनवाई कर कुल 1095 में से 665 मामलों का निस्तारण कर राज्य में सबसे अधिक मामलो का निस्तारण करवाया।
कोरोना काल में न्यायालय कम समय के लिए ही खुल पाया तब भी जिला कलक्टर ने वकीलों को मोटीवेट कर प्रकरणों का फैसला करवाया। पिछले 10 वर्षो का रिकार्ड देखे तो वर्ष 2020-21 में सबसे अधिक प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।
राजस्थान में ऑनलाइन पोर्टल पर मुकदमो के निस्तारण का आंकड़ा देखे तो वो भी सम्पूर्ण राजस्थान में वर्ष 2021 में सिरोही जिला सबसे आगे है । जिले में अब मात्र 430 मुकदमे शेष है उसमें भी पुराने मुकदमो के निस्तारण करने में कलक्टर विशेष रुचि लेकर कार्य कर रहे है । अनेक वर्षों बाद इस तरह की स्थिति जिले में पुराने मामलों के निस्तारण की मिली है जो यह दर्शाता है कि राजस्व टीम की बड़ी इच्छा शक्ति है पीड़ितों को न्याय दिलाने की।